3 नवंबर से हरदा, 5 से सिवनी मालवा, 7 से इटारसी व 10 नवंबर से सोहागपुर के लिए तवा नहर से पानी छोड़ा जाएगा

Anand Sarvare

28/10/2025

➡️ संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

नर्मदापुरम। रबी फसलों की सिंचाई के लिए तवा परियोजना से नहरों में पानी छोड़े जाने की तिथियां तय कर दी गई हैं। सोमवार को नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस. थोटा, जिला पंचायत के सीईओ हिमांशु जैन, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजाराम मीना, उप संचालक कृषि जे.आर. हेडाऊ, तथा विद्युत विभाग के जीएम विनोद सिंह भदोरिया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

बैठक में तय किया गया कि

  • हरदा जिले के लिए 3 नवंबर से,
  • सिवनी मालवा के लिए 5 नवंबर से,
  • इटारसी के लिए 7 नवंबर से, तथा
  • सोहागपुर के लिए 10 नवंबर सेतवा परियोजना की नहरों में जल प्रवाह शुरू किया जाएगा।

कमिश्नर तिवारी ने बताया कि यदि इस अवधि में लगातार बारिश होती है, तो इन तिथियों में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजाराम मीना ने जानकारी दी कि वर्तमान में तवा जलाशय की जल संग्रहण स्थिति 1949 एमसीएम है, जो 100 प्रतिशत भराव है। साथ ही नहरों की सफाई का कार्य लगभग 50 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है।

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों से जल प्रवाह के दौरान बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य बिंदुओं पर जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों व होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही, किसानों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन जल संसाधन विभाग की अनुमति के बाद ही प्रदान किए जाएं।

इसके अलावा कमिश्नर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों में जल प्रवाह की सतत निगरानी करें और किसानों तक समय पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएं। साथ ही बैतूल जिले के जलाशयों से भी अधिकतम जल उपयोग हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Comment