हरदा मंडी में मक्का विक्रय आगामी सूचना तक बंद, अन्य फसलों की खरीद जारी

Anand Sarvare

27/10/2025

हरदा। कृषि उपज मण्डी प्रांगण में 28 अक्टूबर से आगामी सूचना तक मक्का का विक्रय नहीं होगा। सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा ने बताया कि 28 अक्टूबर से आगामी सूचना तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण में मक्का का नीलामी कार्य नहीं होगा।

उन्होने मक्का उत्पादक किसानों से अनुरोध किया है कि वे आगामी सूचना तक मंडी प्रांगण में मक्का विक्रय हेतु नहीं लावे। शेष फसल, सोयाबीन गेहूं, चना एवं अन्य फसलों का विकय यथावत रहेगा।

उन्होने बताया कि अध्यक्ष, ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन हरदा द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर विगत 3 दिनों से हो रही बेमौसम वारिश के चलते व्यापारियों द्वारा क्रय मक्का भीगने के कारण मक्का कृषि उपज का मौसम साफ होने तक घोष विक्रय बंद रखने हेतु निवेदन किया है।

Leave a Comment