कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने दिए निर्देश— नहरों की गुणवत्तापूर्ण ग्रेडिंग कर मरम्मत कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें

Anand Sarvare

30/10/2025

हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार को जिले के पलासनेर, मसनगांव, भिरंगी, नादंवा ग्रामों का दौरा कर नहरों की सफाई एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रबी फसल के लिए किसानों को सुगम रूप से सिंचाई उपलब्ध कराने हेतु तवा जलाशय से पानी आपूर्ति की कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा की।

कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतिम छोर तक के किसानों को भी सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने नहरों की गुणवत्तापूर्ण ग्रेडिंग कर सभी छोटी-बड़ी मरम्मत कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर सिंचाई के लिए जलापूर्ति की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के सुझाव प्राप्त किए।

इस अवसर पर एसडीएम हरदा अशोक डेहरिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सोनम वाजपेयी, सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग मौसम पोर्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment