कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Anand Sarvare

28/10/2025

हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय एवं रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा अशोक डहेरिया, एसडीएम टिमरनी संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया शिवांगी बघेल, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में ग्राम नांदवा निवासी मनीष उइके ने कलेक्टर जैन को आवेदन देकर नरवाई में आग से खेत के पाईप जलने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को मामले की जांच कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कुंजरगांव निवासी गंगाराम ने कलेक्टर जैन को नक्शा दुरूस्त कराने के लिये आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में ग्राम मांगरूल निवासी शेषराम सहित अन्य ग्रामीणों ने पीएम आवास निर्माण के लिये रेत उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री जैन ने जिला खनिज अधिकारी को आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में बैरागढ़ निवासी रानी ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर पट्टा बनवाने की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

Leave a Comment