सावन के आखिरी सोमवार पर भोलेनाथ के मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

Anand Sarvare

04/08/2025

धर्म डेस्क, इंदौर। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को श्रावण मास की आखिरी सवारी निकलेगी। श्रावण-भाद्रपद मास में निकलने वाली सवारियों के अनुक्रम में यह चौथी सवारी है। भक्तों को भगवान महाकाल के एक साथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, श्यामू हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव तथा डोल रथ में उमा महेश रूप में दर्शन होंगे।

मालूम हो कि श्रावण-भाद्रपद मास में इस बार छह सवारियां निकाली जानी हैं। ऐसे में श्रावण मास की चार सवारियों के बाद दो सवारी भाद्रपद मास में 11 व 18 अगस्त को निकाली जाएंगी। ओंकारेश्वर में दोपहर में भगवान ओंकारेश्वर व ममलेश्वर की महासवारी निकाली जाएगी। भगवान चांदी की पालकी में सवार होकर निकलेंगे। अभिषेक-पूजन के बाद नौका विहार भी करेंगे।

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को श्रावण मास की आखिरी सवारी निकलेगी। श्रावण-भाद्रपद मास में निकलने वाली सवारियों के अनुक्रम में यह चौथी सवारी है। भक्तों को भगवान महाकाल के एक साथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, श्यामू हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव तथा डोल रथ में उमा महेश रूप में दर्शन होंगे।

मालूम हो कि श्रावण-भाद्रपद मास में इस बार छह सवारियां निकाली जानी हैं। ऐसे में श्रावण मास की चार सवारियों के बाद दो सवारी भाद्रपद मास में 11 व 18 अगस्त को निकाली जाएंगी। ओंकारेश्वर में दोपहर में भगवान ओंकारेश्वर व ममलेश्वर की महासवारी निकाली जाएगी। भगवान चांदी की पालकी में सवार होकर निकलेंगे। अभिषेक-पूजन के बाद नौका विहार भी करेंगे।

Leave a Comment